कलेक्शन के रुपये खुद गबन करके थाने पहुंचा कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैग काटकर 61 हजार रुपये गायब किये जाने के आरोपी ने गढ़ी कहानी

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:21 AM

कोलकाता. कंपनी की तरफ से किये गये कलेक्शन में मिली 61 हजार रुपये की राशि को बैग काटकर अज्ञात बदमाशों द्वारा निकाल लेने की शिकायत लेकर बहूबाजार थाने में पहुंचे कंपनी के कर्मचारी को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये कर्मचारी का नाम हिमाद्री दास बताया गया है. उसके कब्जे से पुलिस ने 61000 में से 40 हजार रुपये बरामद कर लिये हैं. शेष रुपये को बरामद करने की कोशिश की जा रही है. क्या है मामला : पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत छह जनवरी की शाम 4.20 बजे के करीब हिमाद्री दास नामक व्यक्ति बहूबाजार थाने पहुंचा. उसने बताया कि वह एक लॉजिस्टिक कंपनी में काम करता है. सोमवार को उसकी कंपनी ने चांदनी मार्केट के पास एक कंपनी से कलेक्शन की राशि लेने के लिए भेजा था.

हिमाद्री ने पुलिस को बताया कि जब वह रुपये लेकर निकला तो चांदनी मार्केट इलाके में ही किसी ने उसके बैग के निचले हिस्से को काटकर सभी रुपये निकाल लिये हैं. उसने कहा कि पुलिस अविलंब उसकी शिकायत दर्ज कर इससे जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करें.

सीसीटीवी कैमरे की जांच में ऐसी घटना नहीं होने की पुलिस को मिली जानकारी

पुलिस सूत्र बताते हैं कि आरोपी की शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगाला. इस दौरान इससे मिलता-जुलता कोई फुटेज नहीं दिखा जिसके बाद आरोपी के बयान पर संदेह होने के बाद उससे सख्ती से पूछताछ शुरू की गयी. जिसके बाद आरोपी ने सच्चाई का खुलासा किया. उसने कहा कि उसी ने रुपये छिपाये हैं. बाली में उसके घर में रुपये का एक हिस्सा मौजूद हैं. इस जानकारी के बाद बाली से पुलिस ने 40 हजार रुपये बरामद कर लिये. जिसके बाद उसे गलत कहानी बनाकर पुलिस को भ्रमित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version