पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को किया अरेस्ट

पुलिस ने गत वर्ष एक युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:58 AM

हुगली. पुलिस ने गत वर्ष एक युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है. गत वर्ष 20 दिसंबर की सुबह हुगली जिले के डानकुनी थाना अंतर्गत बामुनारी, मध्यपाड़ा (हाटुईपाड़ा क्लब के पास) स्थित एक तालाब से अज्ञात युवक का शव पाया गया था. शव पर धारदार हथियारों के कई निशान पाये गये थे. बाद में मृतक की पहचान शुभंकर घोष (30) के रूप में हुई थी. वह श्रीरामपुर के महेश का निवासी था. डानकुनी थाना के प्रभारी शांतनु सरकार और हुगली पुलिस के डिटेक्टिव विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त प्रयास से इस हत्या के मामले को सुलझाया. इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में श्रीरामपुर के निवासी प्रशांत कुमार शाह उर्फ ननकी (26) और बिहार के सीवान जिला के नरहरपुर के कृष्णानगर निवासी सनी कुमार पटेल उर्फ पप्पू (24) शामिल हैं. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version