बांग्लादेशी चोर गिरोह की दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा
उनके नाम बिलकिस मंडल और जोहरा बेगम हैं. वे बांग्लादेश के ढाका के सातखीरा थाना क्षेत्र की रहनेवाली हैं.
बनगांव. उत्तर 24 परगना के भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बांग्लादेश से आकर आभुषण की दुकानों में गहने खरीदने के बहाने चोरी करनेवाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम बिलकिस मंडल और जोहरा बेगम हैं. वे बांग्लादेश के ढाका के सातखीरा थाना क्षेत्र की रहनेवाली हैं. दोनों रविवार शाम गोपालनगर थाना के बनगांव-चाकदा रोड पर कालीबाड़ी बाजार के एक आभूषण की दुकान में गहने खरीदने गयी थीं. दुकानदार को संदेह होने पर उसने सोना व्यवसायी समिति को सूचना दी. फिर खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को दबोचा. उनसे पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ कि वे दुकान में चोरी के इरादे से गयी थीं. उनसे पूछताछ के बाद उनके पास से सोने और चांदी के कुछ गहने, और बांग्लादेशी करेंसी और बांग्लादेशी पासपोर्ट बरामद हुए हैं. गोपालनगर स्वर्ण व्यवसायी समिति के सचिव अजय बाइन ने कहा है कि महिलाओं का एक गिरोह है, जो इस तरह से आभूषण की दुकानों में चोरी करता है. चोरी की घटनाएं बढ़ने पर सीसीटीवी फुटेज के सहारे इन दोनों की पहले ही पहचान कर फोटो सभी दुकानों को भेज कर आगाह कर दिया गया था. इसी आधार पर एक दुकानदार ने रविवार शाम दोनों को पहचान लिया. पुलिस का कहना है कि इनके साथ और कौन-कौन लिप्त है, पुलिस इसका पता लगा रही है. जांच में पता चला है कि ये लोग बांग्लादेशी पासपोर्ट के सहारे पेट्रापोल के रास्ते आकर सीमावर्ती क्षेत्र में किसी इलाके में घर किराये पर लेकर रहती थीं और चोरी को अंजाम देने के बाद फिर बांग्लादेश फरार हो जाती थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है