मंगलाहाट के दिन ट्रैफिक जाम को लेकर पुलिस हुई सख्त

मंगलाहाट के दिन हावड़ा मैदान इलाके में ट्रैफिक जाम से निबटने के लिए मंगलवार को पुलिस एक्शन में दिखी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 1:40 AM

माइकिंग कर सड़क किनारे दुकान लगाने वाले हॉकरों को दी चेतावनी

हावड़ा. मंगलाहाट के दिन हावड़ा मैदान इलाके में ट्रैफिक जाम से निबटने के लिए मंगलवार को पुलिस एक्शन में दिखी. एसीपी तथागत पांडे सहित सिटी पुलिस के अन्य अधिकारियों ने मंगलाहाट के दिन सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को माइकिंग कर चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क को घेरकर दुकान लगाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि इस अंचल में जिला अस्पताल, हावड़ा नगर निगम मुख्यालय, हावड़ा थाना, स्कूल, कॉलेज सहित कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं. मंगलवार को सड़क किनारे दुकान लगाने वाले हॉकरों के कारण स्थिति बद से बदतर हो जाती है. सुबह 10 बजे से जाम लग जाता है. ट्रैफिक जाम होने से कार्यालय और स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी होती है. एसीपी ने यह भी साफ तौर पर कहा कि दुकान बंद करने के बाद वे लोग अपना चौकी साथ लेकर जायें. सड़क किनारे चौकी रखने पर पुलिस उसे जब्त कर लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version