चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को सीमा पर पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने गुरुवार को चार बांग्लादेशियों को पकड़ा. नदिया के हांसखाली थाना क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह के दो दलालों की भी पकड़ा गया है.
प्रतिनिधि, कल्याणी
पुलिस ने गुरुवार को चार बांग्लादेशियों को पकड़ा. नदिया के हांसखाली थाना क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह के दो दलालों की भी पकड़ा गया है. राणाघाट जिला पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक लाल्टू हल्दारा ने कहा कि सर्दियों में धुंध का फायदा उठाकर घुसपैठिये सीमा पार भारत में दाखिल हो रहे हैं. पकड़े गये धुसपैठियों के नाम रुजिना खातून, अनवरा बेगम, लेबिया खातून और रसेल हुसैन हैं. तीन बांग्लादेश के चुआडांगा के रहने वाले हैं, जबकि रसेल जेनाइदाह इलाके का.
गिरफ्तार दो दलाल बलाई रॉय और अनवरा विश्वास हैं. राणाघाट जिला पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक लालटू हल्दार ने कहा कि अब तक वे 32 बांग्लादेशी नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह के 19 भारतीय एजेंटों को गिरफ्तार करने में सफल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है