करया : 11.60 लाख की छिनतई के मामले में पुलिस ने तीन को पकड़ा

करया इलाके में स्थित एक मॉल के पास विगत 15 जनवरी को कैश कलेक्शन वैन के सिक्योरिटी गार्ड से 11.60 लाख की छिनतई के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 1:59 AM

कोलकाता. करया इलाके में स्थित एक मॉल के पास विगत 15 जनवरी को कैश कलेक्शन वैन के सिक्योरिटी गार्ड से 11.60 लाख की छिनतई के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान उत्तर 24 परगना जिले के निवासी मोहम्मद शमीम (21), शाह आलम मोल्लाह (22) और सर्वेपार्क थाना अंतर्गत संतोषपुकुर इलाके के रहनेवाले विकास कुमार (28) के रूप में हुई है. शमीम और मोल्लाह को विकास ने टिप दिया था. आरोपियों के पास से करीब 10.50 लाख रुपये, मोबाइल एवं एक बाइक जब्त की गयी है. डीसी (साउथ ईस्ट डिविजन) भोलानाथ पांडेय ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीम बनायी गयी थी. पुलिस के पास सुराग के दौर पर सिर्फ नीले रंग की बाइक की जानकारी दी. इसी बीच, विधान नगर कमिश्नरेट की पुलिस ने उनके इलाके में नीले रंग की उक्त बाइक के होने की जानकारी दी. वहां से करया थाने को सीसीटीवी फुटेज भेजा गया. पुलिस ने नंबर प्लेट की मदद से तीनों आरोपियों को दबोच लिया. मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि वारदात के एक दिन पहले आरोपियों ने करया स्थित मॉल की रेकी की थी. पूरी जानकारी हासिल करने के बाद उन्होंने 15 जनवरी को घटना को अंजाम दिया गया.

डीसी (इएसडी) ने कहा कि किसी कंपनी या एजेंसी के मालिक से आग्रह है कि अगर किसी मॉल या अन्य बड़ी व्यावसायिक जगहों से मोटी राशि कागजात के साथ कहीं ले जानी है, तो पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा का पालन करें. अगर संस्थान चाहे तो, पुलिस को सूचित कर सुरक्षा ले सकती है. यह पूरी तरह से नि:शुल्क होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version