18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदसलूकी के शिकार हुए पुलिसकर्मियों से बांसद्रोणी थाने में जाकर पुलिस कमिश्नर ने की मुलाकात

वहां सीपी एक-एक कर उन पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत की, जो बदसलूकी के शिकार हुए थे.

कोलकाता. बांसद्रोणी इलाके में ट्यूशन जा रहे छात्र की मौत की घटना के बाद रणक्षेत्र बने इलाके में पुलिसकर्मियों के साथ आम जनता द्वारा की गयी बदसलूकी की घटना के बाद बुधवार शाम को कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा बांसद्रोणी थाने में पहुंचे. वहां सीपी एक-एक कर उन पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत की, जो बदसलूकी के शिकार हुए थे. सूत्र बताते हैं कि पुलिस आयुक्त शाम को उन एसीपी एवं इंस्पेक्टर से मिले, जिनके साथ इस घटना के बाद आम जनता ने बदसलूकी की थी. जिसके बाद पुलिस आयुक्त उन पुलिसकर्मियों से भी मिलकर बातचीत की, जो इंस्पेक्टर को बचाने एव सुरक्षित वहां से निकालने में बदसलूकी के शिकार हुए थे. इसके बाद पुलिस आयुक्त ने पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद बांसद्रोणी थाने में तीन अलग-अलग घटनाओं को लेकर एफआइआर दर्ज किया गया है. इसमें एक दुर्घटना की घटना को लेकर है, दूसरा एफआइआर पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर है, तीसरा एफआइआर शाम को हुई एक अन्य बदसलूकी की घटना को लेकर है. तीनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है. इधर, इस घटना के बाद बुधवार शाम को रूबी दास उर्फ रूबी मंडल नामक एक महिला को इस घटना में शामिल होने के आरोप में बांसद्रोणी थाने में पूछताछ के लिए लाया गया था. जिसके बाद कुछ लोगों ने रात को बांसद्रोणी थाने के बाहर फिर से विरोध प्रदर्शन किया. पूरे मामले को लेकर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें