हथियारों के साथ गिरफ्तार तीन युवकों को पुलिस हिरासत
बड़ाबाजार थाना क्षेत्र में हथियारों के साथ गिरफ्तार किये गये तीन युवकों को शनिवार को अदालत में पेश करने पर उन्हें 19 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है
संवाददाता, कोलकाता.
बड़ाबाजार थाना क्षेत्र में हथियारों के साथ गिरफ्तार किये गये तीन युवकों को शनिवार को अदालत में पेश करने पर उन्हें 19 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी हथियारों के साथ बड़ाबाजार इलाके में क्या करने वाले थे. आरोपियों के हथियार सप्लाई व डकैती करने की योजना की आशंका को भी खारिज नहीं किया जा रहा है. गौरतलब है कि गत शुक्रवार को महात्मा गांधी रोड व कलाकार स्ट्रीट क्रासिंग के पास स्थानीय पुलिस व कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में उत्तर प्रदेश मूल के तीन लोगों संतोष साहनी (37), जीतेंद्र कुमार (38) और मनोज कुमार (46) को गिरफ्तार किया गया था. उनके वाहन से दो पिस्तौल, चार खाली मैग्जीन और 17 कारतूस जब्त किये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है