पुलिस व अस्पताल ने नष्ट किये घटना से जुड़े सबूत
मुख्यमंत्री कोलकाता पुलिस, अस्पताल और प्रशासन की विफलता से इनकार नहीं कर सकतीं.
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या के मामले में मृतका के माता-पिता ने पुलिस और अस्पताल अधिकारियों पर घटना से जुड़े सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने कहा है कि पुलिस, अस्पताल प्रशासन, तृणमूल नेताओं सहित कइयों ने इस भयावह घटना को दबाने में सक्रिय भूमिका निभायी. मुख्यमंत्री कोलकाता पुलिस, अस्पताल और प्रशासन की विफलता से इनकार नहीं कर सकतीं. सीएम को यह बताना होगा कि घटनास्थल को क्यों सील नहीं किया गया और बड़ी संख्या में लोगों के प्रवेश से सबूतों के साथ छेड़छाड़ क्यों की गयी? यह भी बताना होगा कि नौ अगस्त की सुबह से दोपहर तक घटनास्थल के करीब घूम रहे 68 लोगों के फुटेज से केवल एक व्यक्ति संजय रॉय की पहचान एकमात्र अपराधी के रूप में क्यों की गयी? मृतका के माता-पिता ने यह भी कहा है कि मुख्य षड्यंत्रकारियों को बचाने का प्रयास किया गया है और सीबीआइ संजय रॉय के अलावा अन्य अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने में विफल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है