हुगली में पुलिस ने गांजा के पौधों को किया नष्ट
कुछ दिन पहले ही प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारियों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और अपने क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया था.
प्रतिनिधि, हुगली
कुछ दिन पहले ही प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारियों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और अपने क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया था. इसके बाद से राज्य के सभी थानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है.
इसी क्रम में, गुप्त सूचना के आधार पर बलागढ़ थाने के नये प्रभारी सोमदेव पात्रा ने अपनी पुलिस टीम के साथ बलागढ़ के गुप्तीपाड़ा, चर कृष्णबाटी और नदी तटवर्ती इलाकों में छापेमारी अभियान शुरू किया. इस दौरान गुप्तीपाड़ा, चर कृष्णबाटी और शक्तिपुर गांवों के खेतों और कुछ घरों में छापेमारी कर बड़ी संख्या में गांजा के पौधे काट दिये गये.
पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि गुप्तीपाड़ा, चर कृष्णबाटी पंचायत के शक्तिपुर गांव में गांजा के पौधे उगाकर उनका व्यापार किया जा रहा है. गांव के अंदरूनी हिस्से में स्थित होने के कारण यह काम आसानी से चलता रहा. इस दिन बलागढ़ थाने के प्रभारी सोमदेव पात्रा के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम ने गांव में जाकर गांजे के पौधों को काटने का काम शुरू किया.
हालांकि, पुलिस को देखकर गांजा की खेती में शामिल लोग अपने घर छोड़ कर फरार हो गये. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस गांव में लंबे समय से गांजे की खेती और व्यापार हो रहा था. बलागढ़ थाना पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि गांजा की खेती कौन कर रहा था. काटे गये गांजा के पौधों पुलिस की निगरानी में नष्ट कर दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है