एबीवीपी के स्वास्थ्य भवन अभियान में हंगामा, पुलिस से झड़प, लाठीचार्ज
आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने सॉल्टलेक सेक्टर फाइव स्थित राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन का अभियान किया. लेकिन पुलिस ने बीच में ही रैली को रोक दिया. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीतार्ज करते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
कोलकाता.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने सॉल्टलेक सेक्टर फाइव स्थित राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन का अभियान किया. लेकिन पुलिस ने बीच में ही रैली को रोक दिया. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीतार्ज करते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. जानकारी के मुताबिक, सीटी सेंटर के सामने से एकजुट होकर एबीपीवी कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन अभियान के लिए रैली निकाली. स्वास्थ्य भवन की ओर जानेवाले रास्ते में सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास ही सभी को पुलिस ने रोक दिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि स्वास्थ्य भवन जाने नहीं दिया जायेगा. इसके बाद ही वहां लगाये गये पुलिस के बैरिकेड को तोड़ कर सभी स्वास्थ्य भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्कामुक्की और फिर झड़प शुरू हो गयी.मालूम रहे कि गत नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, क्योंकि इस घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार आंदोलन मंगलवार को 12वें दिन भी जारी रहा.
कलकत्ता उच्च न्यायालय के पिछले सप्ताह के निर्देश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने इस घटना की जांच अपने हाथों में ले लिया है. इस अपराध में कथित संलिप्तता को लेकर एक स्वयंसेवी को गिरफ्तार किया गया है.प्रदर्शनकारियों ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की, जो राज्य की स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री भी हैं. साथ ही आरजी कर कांड के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की हगी. भारी बारिश के बावजूद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा रोके जाने पर नारे लगाते हुए सड़क पर ही विरोध जताया. पुलिस ने सभी को स्वास्थ्य भवन से दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया था. वहीं बैठकर कुछ देर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. बैरिकेड तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश में ही पुलिस के साथ झड़प हुई. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बलपूर्वक लाठीचार्ज कर उन्हें हटाया और कई को हिरासत में लिया.महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया. एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह सब ममता बनर्जी के इशारे पर हो रहा है. वे लोग सिर्फ मुख्यमंत्री का इस्तीफा चाहते हैं. अस्पताल में जो घटना हुई, वह कल्पना से परे है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे लोग स्वास्थ्य भवन अभियान शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने उनलोगों पर हमला किया, जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है