कांग्रेस के राजभवन अभियान में पुलिस से धक्का-मुक्की
प्रदर्शनकारी निकटवर्ती पैराडाइज सिनेमा हॉल के सामने एकत्र हुए और राजभवन की ओर 600 मीटर तक मार्च किया
कोलकाता
. कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां राजभवन के नजदीक आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में न्याय दिलाने, युवाओं के बीच बढ़ती बेरोजगारी और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारी निकटवर्ती पैराडाइज सिनेमा हॉल के सामने एकत्र हुए और राजभवन की ओर 600 मीटर तक मार्च किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही निषेधाज्ञा वाले क्षेत्र में पहुंचने की कोशिश की, पुलिस ने पहले से ही खड़ी गाड़ियों में उन्हें बैठा लिया. इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की होने पर दो कांग्रेस कार्यकर्ता अस्वस्थ हो गये. इस दौरान पुलिस ने 50 नेताओं व कर्मियों को हिरासत में लिया. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों को निजी मुचलके पर रिहा करने से पहले लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया. श्री सरकार ने लालबाजार ले जाये जाने से पहले कहा, ‘हम यहां आरजी कर बलात्कार-हत्याकांड की निष्पक्ष और त्वरित जांच तथा इसमें शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने आये हैं. हम राज्य और केंद्र सरकार के विभागों में रिक्त पदों को तत्काल भरने की भी मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि शिक्षक नियुक्ति घोटाले में संलिप्त लोगों के साथ नरमी न बरती जाये, क्योंकि उन्होंने लाखों योग्य उम्मीदवारों को नौकरी से वंचित किया है.’ मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू छिव, राज्य के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय मल्लिक, अंबा प्रसाद सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
दीदी-मोदी दोनों एक समान : अधीर रंजन चौधरी
इस दौरान मौजूद पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि दीदी व मोदी दोनों एक समान हैं. एक केंद्र को तो एक राज्य को लूट रहा है. बांग्लादेशी नागरिकों के लिए फर्जी तरीके से बन रहे पासपोर्ट के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि यह सब सत्ताधारी लोगों की निगरानी में हो रहा है. उन्हीं के समर्थन से सबकुछ चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है