23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले में पार्षद के प्रवेश करने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला जब बीरभूम से कोलकाता लौट रहा था, उसी समय डानकुनी टोल प्लाजा पर एक अप्रत्याशित घटना घटी

प्रतिनिधि, हुगली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला जब बीरभूम से कोलकाता लौट रहा था, उसी समय डानकुनी टोल प्लाजा पर एक अप्रत्याशित घटना घटी. डानकुनी नगर निगम के वार्ड नंबर 13 के तृणमूल कांग्रेस के पार्षद शुभोजीत गांगुली ने अचानक मुख्यमंत्री की गाड़ी के पास जाने का प्रयास किया. उनके हाथ में एक ब्राउन लिफाफा था, जिसे वह मुख्यमंत्री को सौंपना चाहते थे. पुलिस ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा का घेरा तोड़ने की कोशिश ने तत्काल सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान खींचा. मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा बहुत सख्त होती है और ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित हरकत को गंभीरता से लिया जाता है. पुलिस ने तुरंत पार्षद शुभजीत गांगुली को रोक लिया और उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया गया. पुलिस अधिकारियों ने उनसे यह जानने की कोशिश की कि उन्होंने मुख्यमंत्री की गाड़ी के पास जाने का प्रयास क्यों किया और उस लिफाफे में क्या था. यह घटना उस समय हुई जब डानकुनी टोल प्लाजा पर आइएनटीटीयूसी (भारतीय राष्ट्रीय तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) के सदस्य झंडे लेकर खड़े थे, जो मुख्यमंत्री का स्वागत करना चाहते थे. टोल प्लाजा के कर्मचारी और कार्यकर्ता सड़क के किनारे तृणमूल कांग्रेस का झंडा लहराते हुए खड़े थे, तब यह अप्रत्याशित घटना सामने आयी. शुरुआती जांच के अनुसार पार्षद गांगुली का इरादा लिफाफा सौंपने का था, लेकिन बिना अनुमति के मुख्यमंत्री की गाड़ी के पास पहुंचने की कोशिश को सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक मानी जा रही है. मामले की जांच की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई अन्य उद्देश्य तो नहीं था. प्राप्त जानकारी अनुसार डानकुनी रेल ओवर ब्रिज बन गया है, फिर भी लोग रेल लाइन पार करते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं. रेल लाइन के नीचे से अंडरपास की मांग पार्षद के नेतृत्व मे चल रही है. उसी विषय की जानकारी देने के लिए एक पत्र देने के लिए मुख्यमंत्री के काफ़िले के पास गया था. डानकुनी थाने में कुछ देर तक पूछताछ के बाद पार्षद को छोड़ा दिया गया. बीरभूम से बैठक कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता वापस आ रही थीं और डानकुनी टोल प्लाजा के पास आइएनटीटीयूसी के कार्यकर्ता सड़क के किनारे झंडे लेकर खड़े थे.उसी का फायदा उठा कर पार्षद ने काफिले का पास जाने की कोशिश की थी. ऐसा बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें