23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनाक्षी मुखर्जी समेत सात लोगों से लालबाजार में पुलिस ने की पूछताछ

मीनाक्षी ने कहा- पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल में घुस कर की गयी थी तोड़फोड़

कोलकाता. 14 अगस्त की रात आरजी कर अस्पताल में हुए तोड़फोड़ के मामले में कलकत्ता पुलिस ने माकपा छात्र-युवा-महिला संगठन के सात सदस्यों को नोटिस भेजा था. नोटिस पर सभी सोमवार को लालबाजार में उपस्थित हुए. इनमें मीनाक्षी मुखर्जी के अलावा पौलवी मजूमदार, विकास झान, दधिति रॉय, नरशा मुखोपाध्याय, देबांजन दे और दीपू दास मौजूद थे. मीनाक्षी से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गयी. शाम सात बजे मीनाक्षी बाहर निकली. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने पुलिस से कहा है कि आप प्रदर्शनकारियों को परेशान न करें. क्योंकि, बंगाल की धरती पर दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर जो आंदोलन शुरू हुआ है, उसे रोकने की हिम्मत किसी में नहीं है. वामपंथी छात्र-युवा-महिला संगठन ने पिछले 11 तारीख से आरजी कर के बाहर रहना शुरू किया है. 14 अगस्त को ‘गर्ल्स नाइट ऑक्युपाइ’ कार्यक्रम था. माकपा के जन संगठनों ने आरजी कर के बाहर रैलियों का आह्वान किया. तभी कुछ उपद्रवियों ने अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने उस घटना में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. मीनाक्षी ने कहा कि पुलिस अस्पताल में थी. उपद्रवियों ने पुलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें