शहर में चार जगहों पर चार लोगों की अस्वाभाविक मौत

शहर में चार जगहों पर चार लोगों की अस्वाभाविक मौत हुई है. पहली घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानाक्षेत्र में स्थित एक मकान में बुधवार दोपहर 1.15 बजे की है. यहां कमरे में रेबा खातून (77) को अचेत हालत में पाया गया. कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. उसकी मौत कैसे हुई, पुलिस इसका पता लगा रही है. अस्वाभाविक मौत की दूसरी घटना बेहला थानाक्षेत्र में स्थित बेचाराम रॉय रोड में बुधवार सुबह 11 बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:23 PM

कोलकाता.

शहर में चार जगहों पर चार लोगों की अस्वाभाविक मौत हुई है. पहली घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानाक्षेत्र में स्थित एक मकान में बुधवार दोपहर 1.15 बजे की है. यहां कमरे में रेबा खातून (77) को अचेत हालत में पाया गया. कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. उसकी मौत कैसे हुई, पुलिस इसका पता लगा रही है. अस्वाभाविक मौत की दूसरी घटना बेहला थानाक्षेत्र में स्थित बेचाराम रॉय रोड में बुधवार सुबह 11 बजे की है. यहां एक इमारत में ललित केरकेट्टा (48) नामक व्यक्ति को फंदे से लटकता पाया गया. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसका पता लगा रही है. आत्महत्या की तीसरी घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र में स्थित कॉलेज रो में बुधवार सुबह 11 बजे की है. यहां दो मंजिली इमारत के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कमरे में एक व्यक्ति को अचेत पाया गया. तुरंत उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृतक की पहचान सुदीप दत्ता (48) के रूप में हुई है. उसकी मौत कैसे हुई, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है. आत्महत्या की चौथी घटना नेताजी नगर थानाक्षेत्र में स्थित एनएस सी बोस रोड रिजंट पार्क सर्कस एवेन्यू में स्थित मंगलवार रात की है. यहां कमरे में अचेत हालत में कनिका सान्याल (71) नामक महिला को अचेत पाया गया. तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसका पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version