इलाके के प्रमुख स्थलों का लिया जायजा, बढ़ायी गयी पुलिस की तैनाती
प्रतिनिधि, हुगली
हाल ही में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने चुंचुड़ा में अभियान चलाया. यहां वूमेन एस कॉलेज है. विभिन्न सरकारी कार्यालय भी हैं. शाम के वक्त सभी की छुट्टी होती है. इनमें अधिकतर कार्यरत महिलाएं भी होती हैं. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है. पुलिस कमिश्नर अमीत पी. जवालगी के निर्देशानुसार, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर में गश्त बढ़ा दी है. इस पहल के अंतर्गत, डीसी चंदननगर अलकनंदा भोवाल, एसीपी (डीडी) सुमन चटर्जी, चुंचुड़ा थाना आईसी रामेश्वर ओझा, महिला थाना प्रभारी सबरी साहा,और विनर्स टीम की महिला पुलिस कर्मियों ने शहर के प्रमुख स्थानों का जायजा लिया. गश्त के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने बाजार, अस्पताल और गंगा घाट जैसी जगहों का निरीक्षण किया. यहां मौजूद महिलाओं से बातचीत कर उनकी सुरक्षा चिंताओं को समझने का प्रयास किया गया. महिलाओं को आश्वस्त किया गया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है. पुलिस ने महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने के लिए संबंधित थानों और अधिकारियों के फोन नंबर भी दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है