पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध 11 थानों में दर्ज करायी एफआइआर
पुलिस की गाड़ी में आग लगाने व तोड़फोड़ के आरोपियों के खिलाफ कोलकाता के 11 थानों में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चिह्नित कर लोगों से इनके बारे में जानकारी देने का किया है आग्रह
संवाददाता, कोलकाता मंगलवार को नबान्न अभियान के दौरान मध्य कोलकाता के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसक प्रदर्शन कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस की गाड़ी में आग लगाने के साथ अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के आरोप में दक्षिण एवं मध्य कोलकाता के 11 थानों में, जिनमें अलीपुर, हेस्टिंग्स थाने में दो, मैदान, हेयर स्ट्रीट,मोचीपाड़ा, अम्हर्स्ट स्ट्रीट. बड़ाबाजार, नॉर्थ पोर्ट और जोड़ासांको थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक-एक एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि नबान्न अभियान के दौरान आंदोलनकारियों के हमले में 25 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने जिन 11 थानों में सरकारी संपत्ति को नष्ट करने, पुलिसकर्मियों को काम में बाधा देने एवं अशांति का माहौल पैदा करने की कोशिश से जुड़ी धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज किया है. इन मामलों में लगभग 153 लोगों को चिन्हित कर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.कुछ प्रदर्शनकारियों को चिह्नित कर पुलिस ने जारी की तस्वीर
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) मुरलीधर शर्मा ने कहा कि मंगलवार को नबान्न अभियान के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं शहर में अशांति फैलाने की कोशिश करनेवालों में कुछ लोगों को पुलिस के कैमरे में कैद किया गया है. आम लोगों से आवेदन किया जा रहा है कि ऐसे लोगों के बारे में कोई जानकारी हो तो पुलिस को इसकी सूचना अवश्य दें, ताकि पुलिस ऐसा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है