बड़ाबाजार को लेकर विशेष रणनीति बना रही पुलिस
बता दें कि बड़ाबाजार में लगातार हो रहे अग्निकांड पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की थी.
जिन बाजारों में बिजली के तारों की स्थिति दयनीय है, वहां के व्यवसायियों के साथ की जायेगी बैठक अवैध पार्किंग को लेकर भी औचक रेड करने की तैयारी कोलकाता. राज्य सचिवालय नबान्न में शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ाबाजार में जहां-तहां खुले पड़े बिजली के तारों और अवैध पार्किंग पर नाराजगी जतायी. इसके बाद ही बड़ाबाजार को लेकर पुलिस विशेष रणनीति बनाने में जुट गयी. लालबाजार सूत्रों के अनुसार, जिन मार्केटों में बिजली के तारों की स्थिति खराब है, उसकी एक सूची बनायी जायेगी. इसके बाद थाने के वरिष्ठ अधिकारी उक्त बाजारों के व्यवसायियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही बड़ाबाजार में अवैध पार्किंग के खिलाफ औचक रेड की जायेगी. बता दें कि बड़ाबाजार में लगातार हो रहे अग्निकांड पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये थे. इसके बाद ही पुलिस की तरफ से विशेष रणनीति तैयार की जा रही है. बड़े मार्केट में व्यवसायी संगठन के सदस्यों के साथ स्थानीय थाने की पुलिस बैठक भी करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है