अधिकार क्षेत्र को लेकर उलझी तीन थानों की पुलिस, पड़ा रहा शव

सुबह लोगों ने उक्त खाल (नहर) में एक शख्स का शव देखा. इसके बाद वहां भीड़ जुट गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 1:21 AM

कोलकाता. विधाननगर उत्तर थाना, लेकटाउन थाना और कोलकाता के मानिकतला थाने की पुलिस द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में नहीं आने का हवाला देकर पल्ला झाड़ने के कारण बागजोला खाल (नहर) से बरामद एक अज्ञात शख्स का शव करीब चार घंटे तक यूं ही पड़ा रहा. सुबह लोगों ने उक्त खाल (नहर) में एक शख्स का शव देखा. इसके बाद वहां भीड़ जुट गयी. फिर पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस के बीच शव किस थाने के अधिकार क्षेत्र में आयेगा, कौन थाने की पुलिस शव ले जायेगी, इसे लेकर तीनों थाने उलझन में पड़ गये. इस कारण उल्टाडांगा ब्रिज पर लेकटाउन की ओर भी़ड़ लग गयी. करीब चार घंटे के बाद विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने शव को बरामद किया. पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. उसकी मौत कैसे हुई है, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version