चाइनीज मांझा की चपेट में आकर जख्मी हुआ पुलिस अधिकारी
बाइक से जा रहा एएसआइ मां फ्लाइओवर पर हादसे का हुआ शिकार
बाइक से जा रहा एएसआइ मां फ्लाइओवर पर हादसे का हुआ शिकार कोलकाता. मां फ्लाइओवर पर चाइनीज मांझा की चपेट में आने से बाइक सवार एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ. घटना रविवार सुबह की है. घायल की पहचान शहनवाज अली के रूप में हुई है. वह विधाननगर कमिश्नरेट में अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) पद पर कार्यरत है. जानकारी के अनुसार, एएसआइ बाइक से पार्क सर्कस से चिंगड़ीघाटा की ओर जा रहे थे. मां फ्लाइओवर से गुजरने के दौरान उनके सिर में चाइनीज मांझा फंस गयी. मांझे से उनका ललाट कट गया और खून बहने लगा. उन्होंने किसी तरह बाइक को किनारे खड़ा किया. आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले गये. वहीं, स्थानीय थाने की पुलिस का कहना है कि विश्वकर्मा पूजा के पहले से आसपास के इलाकों में कुछ युवक पतंग उड़ा रहे हैं. वे चाइनीज मांझा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है