बागुईहाटी पुलिस ने तृणमूल पार्षद के घर पर चस्पा किया नोटिस

बागुईहाटी में प्रमोटर किशोर हाल्दार की पिटाई करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद समरेश चक्रवर्ती से मिलने के लिए पुलिस कई बार उसके घर गयी,

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:32 AM

पार्षद को बागुईहाटी थाने में आकर मिलने को कहा गया संवाददाता,कोलकाता बागुईहाटी में प्रमोटर किशोर हाल्दार की पिटाई करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद समरेश चक्रवर्ती से मिलने के लिए पुलिस कई बार उसके घर गयी, लेकिन वहां उनसे मुलाकात नहीं हो पायी. अंत में पार्षद को घर पर नहीं पाकर मंगलवार दोपहर बागुईहाटी थाने की पुलिस ने घर की दीवार पर नोटिस चिपका दिया. नोटिस में उन्हें बागुईहाटी थाने में आकर मिलने को कहा गया है. नोटिस में बताया गया है कि बागुईहाटी थाने की पुलिस प्रमोटर किशोर हाल्दार की पिटाई के मामले में पार्षद समरेश चक्रवर्ती से पूछताछ करना चाहती है. स्थानीय प्रमोटर की पिटाई के मामले में राजारहाट-गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल छात्र परिषद के नेता गोविंद दास के घर और कार्यालय को बंद करने के लिए बार-बार किये गये कॉल का कोई जवाब नहीं मिला. मालूम हो कि पिटाई के मामले में जख्मी प्रमोटर ने विधाननगर नगर निगम के वार्ड नंबर नौ के पार्षद समरेश चक्रवर्ती के खिलाफ रविवार को बागुईहाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इस घटना में बागुईहाटी थाने की पुलिस ने पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम रामेन मंडल और शुभेंदु मंडल हैं. दोनों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. उसके बाद बागुईआटी थाने की पुलिस पार्षद समरेश चक्रवर्ती की तलाश में उनके घर गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version