नैहाटी के बड़ो मां मंदिर परिसर में खुली पुलिस चौकी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार दोपहर नैहाटी के बड़ो मां काली मंदिर में पूजा करने पहुंची थी.
बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया ने किया उद्घाटन
प्रतिनिधि, बैरकपुर
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार दोपहर नैहाटी के बड़ो मां काली मंदिर में पूजा करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा था पिछले कुछ वर्षों में बड़ो मां के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने लगी है और इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने बड़ो मां मंदिर परिसर में एक पुलिस चौकी खोलने की बात कही थी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर 24 घंटे के अंदर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की पहल पर मंदिर परिसर में बड़ो मां पुलिस चौकी खोली गयी, जिसका उद्घाटन सीपी आलोक राजोरिया ने किया.
समारोह में सीपी के साथ उपायुक्त (उत्तर) गणेश विश्वास, अतिरिक्त आयुक्त (नैहाटी) पार्थ रंजन मंडल, नैहाटी चेयरमैन और बड़ो मां पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चटर्जी, सचिव तापस भट्टाचार्य, नैहाटी के विधायक सनत दे समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे. इस दिन मीडिया को संबोधित करते हुए सीपी आलोक राजोरिया ने कहा कि इस चौकी में एक एसआइ, तीन एएसआइ, आठ कांस्टेबल और आठ सिविक वॉलंटियर्स तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम के निर्देश पर श्रद्धालुओं, भक्तों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ो मां मंदिर परिसर में नयी पुलिस चौकी की शुरुआत की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है