टावर लोकेशन ट्रैक कर पटाखा फैक्टरी के मालिक तक पहुंची पुलिस

आखिरकार मोबाइल टावर लोकेशन को ट्रैक कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:28 AM

कल्याणी. नदिया जिले के कल्याणी के रथतला स्थित पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट की घटना के बाद गिरफ्तार फैक्टरी मालिक साधन विश्वास उर्फ खोकन से पूछताछ जारी है. शुक्रवार दोपहर को हुए विस्फोट में चार श्रमिकों की मौत और एक अन्य महिला के गंभीर रूप से घायल होने के बाद से ही वह फरार था. आखिरकार मोबाइल टावर लोकेशन को ट्रैक कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि शुरुआत में उसका मोबाइल फोन ऑन था. हालांकि, बाद में उसने मोबाइल फोन को बंद कर दिया, ताकि उसे ट्रैक न किया जा सके. लेकिन, उसके संभावित ठिकाने का अहसास होने के बाद कल्याणी थाने की पुलिस ने कल्याणी एक्सप्रेसवे और नैहाटी से सटे इलाकों में निगरानी बढ़ा दी. आखिरकार शुक्रवार रात को खोकन के एक परिचित से सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार सुबह विस्फोट के सिलसिले में उसे कल्याणी अदालत में पेश किया गया. राणाघाट पुलिस जिले के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चलाने के आरोप के अलावा गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने विस्फोट की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. राणाघाट पुलिस जिला अधीक्षक सन्नी राज ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया. यह स्थान पहले से ही सीसीटीवी कैमरों से घिरा हुआ है. बताया जा रहा है कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम शनिवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची. एक पुलिस अधिकारी ने कहा : हम जांच कर रहे हैं कि क्या खोकन के साथ इस घटना में कोई और भी शामिल था. फैक्टरी में पटाखे तैयार करने के लिए किसी तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाता था, इसकी भी जांच की जायेगी. वहीं, कल्याणी के विधायक और भाजपा नेता अंबिका राय ने विस्फोट के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि प्रशासन को अवैध पटाखा फैक्टरियों के बारे में बार-बार आगाह किया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. भाजपा ने घटना की एनआइए से जांच की मांग की है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के कल्याणी शहर अध्यक्ष बिप्लब डे ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम पूरी तरह से पुलिस की जांच पर भरोसा कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version