Loading election data...

काली पूजा व दीपावली में सुरक्षा को लेकर कोलकाता पुलिस तैयार

यह बैठक धनधान्य मिनी ऑडिटोरियम में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 12:58 AM

कोलकाता. काली पूजा व दीपावली में सुरक्षा को लेकर कोलकाता पुलिस पूरी तरह से तैयार है. शनिवार को कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज कुमार वर्मा व अन्य अधिकारियों ने दमकल विभाग, पर्यावरण विभाग, कोलकाता नगर निगम, सीइएससी के अधिकारियों समेत काली पूजा आयोजकों के साथ समन्वय बैठक की. यह बैठक धनधान्य मिनी ऑडिटोरियम में हुई. सूत्रों के अनुसार, बैठक में पुलिस आयुक्त वर्मा ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है. इधर, प्रतिबंधित पटाखों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है. प्रतिबंधित पटाखों को बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पूजा आयोजकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि पूजा मंडपों के पास दमकल विभाग के इंजन और एम्बुलेंस के प्रवेश में कोई बाधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version