21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने अधेड़ को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया, चार हुए गिरफ्तार

जादवपुर थाने की पुलिस ने पश्चिम मेदिनीपुर के रसूलपुर इलाका स्थित एक होटल से अपहृत व्यक्ति को अपहर्ताओं के चंगुल से आजाद कराया.

प. मेदिनीपुर के रसूलपुर के एक होटल से कराया गया मुक्त

संवाददाता, कोलकाता

जादवपुर थाने की पुलिस ने पश्चिम मेदिनीपुर के रसूलपुर इलाका स्थित एक होटल से अपहृत व्यक्ति को अपहर्ताओं के चंगुल से आजाद कराया. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों के नाम तन्मय दास, सारथी दास अधिकारी, तुषार दास अधिकारी और हिमाद्री राय हैं. चारों पश्चिम मेदिनीपुर के ही निवासी हैं.

पुलिस ने बताया कि बुधवार को जादवपुर थाने को सूचना मिली कि गंगासागर कोस्टल थाना अंतर्गत मध्यपाड़ा के निवासी निताई दे (46) नामक एक व्यक्ति का केपीसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. अस्पताल परिसर व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच व मुखबिरों से मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही. चारों आरोपियों को गुरुवार को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया. आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस उनके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

सूत्रों के अनुसार, निताई पर भी आरोप है कि वह खुद को केपीसी मेडिकल कॉलेज का कर्मचारी बताकर उक्त कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर पश्चिम मेदिनीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति से करीब 40 लाख रुपये लिये थे. आशंका जतायी जा रही है कि पीड़ित द्वारा रुपये वापस करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन रुपये नहीं मिले. रुपये पाने के लिए निताई का अपहरण करने की वजह बतायी जा रही है. हालांकि, यह अभी जांच का विषय है. पुलिस मामले के हर पहलुओं की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें