ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए दो पीड़ितों को पुलिस ने लौटायी रकम

व्हाट्सऐप ग्रुप में फर्जी विज्ञापनों के जरिये ठगी का शिकार हुए दो लोगों की पुलिस ने मदद की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 1:02 AM

फर्जी जॉब ऑफर और फर्जी ट्रेडिंग ग्रुपों से सावधान रहने की पुलिस की सलाह

हावड़ा. व्हाट्सऐप ग्रुप में फर्जी विज्ञापनों के जरिये ठगी का शिकार हुए दो लोगों की पुलिस ने मदद की. उन्हें उनकी ठगी गयी रकम का कुछ हिस्सा दासनगर थाने की पुलिस ने लौटाया. गौरतलब है कि साइबर अपराधी, लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए विभिन्न मीडिया प्लैटफॉर्म का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं. इनमें व्हाट्सऐप के जरिये फर्जी जॉब ऑफर का विज्ञापन देकर ठगी करना बेहद आम है. ऐसे ही एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जॉब ऑफर को देखकर दासनगर के रहने वाले एक व्यक्ति के हजारों रुपये ठगों ने हड़प लिये. ठगे जाने के बाद पीड़ित ने दासनगर थाने में शिकायत की. इसके बाद दासनगर थाने की पुलिस व हावड़ा साइबर क्राइम थाने के टेक्निकल सहयोग से ठगी गयी राशि में से 27160 रुपये बरामद कर लिये गये.

एक अन्य घटना में व्हाट्सऐप के एक ग्रुप में ट्रेडिंग के विज्ञापन के जरिये ठगी का शिकार दासनगर का एक अन्य व्यक्ति हुआ. थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद उसकी ठगी गयी कुल राशि में से 1,22,300 रुपये बरामद कर लिये गये. दोनों पीड़ितों को पुलिस ने उनकी बरामद की गयी राशि सौंप दी. पुलिस का यह भी कहना है कि साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल करीबी थाने या साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version