कैनिंग : पुलिस ने महिला को तस्करों के चंगुल से बचाया

एक दंपती एक गृहिणी को बहला फुसला कर मुंबई ले गया और उसे बेचने की कोशिश की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 1:23 AM

आरोपी दंपती को भी गिरफ्तार किया गया

संवाददाता, कोलकाता.

एक दंपती एक गृहिणी को बहला फुसला कर मुंबई ले गया और उसे बेचने की कोशिश की. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही दक्षिण 24 परगना स्थित कैनिंग थाने की पुलिस ने बच्चा सहित गृहिणी को बचा लिया. कैनिंग थाने की पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर थाना इलाके से उक्त महिला का पता लगाया.

महिला और उसके बच्चे को कैनिंग ले आया गया है. साथ ही आरोपी दंपती को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि अपने पति के साथ वैवाहिक कलह के कारण पीड़िता कैनिंग के काराकाटी गांव में अपने पिता के घर पर रह रही थी. यहीं पर नूरबानो गायेन नामक महिला ने उसे मुंबई में काम दिलाने का झांसा दिया.

महिला नूरबानो और उसके पति के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गयी. इधर, स्थानीय एक व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष आशंका जतायी कि नूरबानो व उसका पति उक्त महिला की तस्करी कर सकते हैं.

जांच में मिले तथ्यों और उसकी पुष्टि के बाद पुलिस की टीम महिला छत्तीसगढ़ पहुंची और महिला को तस्करों के हाथों में जाने से बचा लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनका कोई और साथी है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version