पुलिस ने भाजपा नेता का एयरगन किया जब्त

दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान हवा में फायरिंग करने का आरोप भाजपा के जादवपुर सांगठनिक जिले के युवा मोर्चा अध्यक्ष मलय चट्टोपाध्याय पर लगा था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 1:13 AM

बारुईपुर. दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान हवा में फायरिंग करने का आरोप भाजपा के जादवपुर सांगठनिक जिले के युवा मोर्चा अध्यक्ष मलय चट्टोपाध्याय पर लगा था. वीडियो फुटेज देख कर बारुईपुर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी मिली. गुरुवार को जिस एयरगन से फायरिंग की गयी थी, उसे जब्त कर लिया गया. वहां मौजूद लोगों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जायेगी. हालांकि भाजपा नेता का कहना है कि उन्होंने कोई अवैध काम नहीं किया है. दूसरी ओर स्थानीय तृणमूल नेता गौतम कुमार दास ने भाजपा नेता को गिरफ्तार करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version