जलपाईगुड़ी में बन रहे हाइकोर्ट की सुरक्षा के लिए बनेगा थाना
जलपाईगुड़ी में भी राज्य का दूसरा हाइकोर्ट बनने की तैयारी चल रही है. फिलहाल यहां सर्किंट बेंच है.
संवाददाता, कोलकाता.
जलपाईगुड़ी में भी राज्य का दूसरा हाइकोर्ट बनने की तैयारी चल रही है. फिलहाल यहां सर्किंट बेंच है. हाइकोर्ट बन जाने के बाद इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस स्टेशन बनाने की जरूरत है. फिलहाल यहां अभी एक पुलिस फांड़ी है. जलपाईगुड़ी जिला पुलिस ने हाइकोर्ट से इसी जगह पर पुलिस स्टेशन बनाने के लिए आवेदन किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, इस वर्ष मार्च महीने के बाद नये हाइकोर्ट के इस भवन में कामकाज शुरू होने की संभावना है, जिसे लेकर जिला पुलिस ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है. हाइकोर्ट की सुरक्षा के लिए 100 से अधिक क्लोज सर्किट कैमरे लगाये जायेंगे. सुरक्षा का जिम्मा डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को दिया जायेगा. डीएसपी के अधीन तीन इंस्पेक्टर, लगभग 20 एसआइ व एएसआइ और 150 पुलिसकर्मी होंगे. कोर्ट में प्रवेश के लिए सात द्वार होंगे.
न्यायाधीशों के लिए निर्धारित प्रवेश द्वार पर अधिकारियों की तैनाती होगी. कोर्ट के पास ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक उमेश गणपत खांडबहाले ने कहा कि हाइकोर्ट के अधिकारियों से पुलिस थाना बनाने के लिए अनुरोध किया गया था, जिसे मंजूरी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है