आरजी कर आंदोलन में सक्रिय रहे डॉ नैया को पुलिस ने किया तलब
आरजी कर की घटना के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय रहे डॉक्टर असफाकुल्ला नैया को विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने फर्जी डिग्री व प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में तलब किया है.
कोलकाता. आरजी कर की घटना के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय रहे डॉक्टर असफाकुल्ला नैया को विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने फर्जी डिग्री व प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में तलब किया है. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें नोटिस भेजकर सोमवार सुबह 11 बजे विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने को कहा गया है. डॉ नैया पर कथित तौर पर फर्जी डिग्री लेकर विशेषज्ञ के रूप में मरीजों का इलाज करने और निजी प्रैक्टिस का आरोप है. इस पर डॉ नैया का कहना है कि वह पुलिस को हर तरह से सहयोग करेंगे. सोमवार को जायेंगे, जो पुलिस पूछेगी, उसका जवाब देंगे. जरूरत पड़ी तो वकील को साथ लेकर जायेंगे. मालूम हो कि असफाकुल्लाह नैया के खिलाफ विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. गुरुवार को ही इस मामले में काकद्वीप स्थित उनके घर पर विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम पहुंची और काफी देर तक तलाशी ली. कई दस्तावेज बरामद किये. शुक्रवार को नोटिस जारी कर सोमवार को उन्हें बुलाया गया है. इस मामले को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने बदले की भावना से परेशान करने का आरोप लगाते हुए विधाननगर कमिश्नरेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है