पुलिस बड़े पूजा मंडपों में सुरक्षा की तैयारियों का लेगी जायजा

दुर्गापूजा नजदीक आ गयी है. पूजा कमेटियों की तैयारियों जोरशोर से चल रही हैं. वहीं, कोलकाता पुलिस भी अपनी तैयारी में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 2:04 AM

संवाददाता, कोलकाता

दुर्गापूजा नजदीक आ गयी है. पूजा कमेटियों की तैयारियों जोरशोर से चल रही हैं. वहीं, कोलकाता पुलिस भी अपनी तैयारी में जुट गयी है. शहर के जिन मंडप में भारी भीड़ उमड़ती है, वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं, आयोजकों ने क्या प्लानिंग कर रखी है, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. लालबाजार सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (2) शुभंकर सिन्हा सरकार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम नामी पूजा कमेटियों के मंडपों का दौरा कर वहां सुरक्षा की लेकर की जा रही तैयारियां का जायजा लेगी. आगामी सप्ताह से टीम का दौरा शुरू होगा. मध्य कोलकाता के चोर बागान पूजा मंडप, नींबूतला में संतोष मित्रा स्क्वायर का मंडप, दक्षिण कोलकाता के केंदुआ पार्क में पूजा पंडाल सहित अन्य बड़े मंडपों की सूची बनायी गयी है.

दुर्गापूजा के दौरान सियालदह मंडल में अतिरिक्त व्यवस्था

दुर्गापूजा के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सियालदह मंडल में अतिरिक्त व्यवस्था की गयी. मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे प्रशासन पूजा के दिनों में यात्रियों के लिए सुचारू परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैयार है. पूजा के दिनों में अपेक्षित भारी भीड़ को नियंत्रित करने और पंडालों में जाने के लिए उन्हें उचित परिवहन की सुविधा प्रदान करने के लिए सियालदह डीआरएम सम्मेलन कक्ष में एक उच्च स्तरीय बैठक की गयी, जिसमें रेल लाइन के पास बने पंडालों में किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए रेलवे ने उक्त पंडालों के आसपास के इलाकों में अतिरिक्त आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version