सड़क पर भटक रहे दो बच्चों को साथ ले गयी पुलिस
बच्चों ने यह भी बताया कि उनकी मां सोमवार को उन्हें घुमाने निकली थी.
कोलकाता. सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास सड़क किनारे दो बच्चों को इधर-उधर भटकता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस दोनों बच्चों को साथ ले गयी. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वे भाई-बहन हैं. लेकिन घर का पता नहीं बता पा रहे थे. बच्चों ने यह भी बताया कि उनकी मां सोमवार को उन्हें घुमाने निकली थी. रात में खाना खरीद कर लाने की बात कहकर उन्हें यहां बैठाकर चली गयी. फिर वापस नहीं आयी. दोनों सारी रात वहीं सड़क पर बैठे रहे. फिलहाल दोनों बच्चे विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस की देखरेख में हैं. उधर, काफी खोज-बीन के बाद पुलिस दोनों बच्चों की पहचान और घर का पता लगाने में सफल रही है. बच्चों की पहचान सती नायक (9) और सबूज नायक (6) के रूप में हुई है. दोनों टॉलीगंज के तेतुलतला के निवासी हैं. पुलिस जल्द बच्चों के घरवालों से संपर्क कर बच्चों को उनके हवाले कर देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है