डानकुनी हत्याकांड : मृतक के साढ़ू को पुलिस ने लिया हिरासत में
बताया जा रहा है कि बंटी और उसकी पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. दोनों कुछ समय से अलग रह रहे थे.
हुगली. डानकुनी में शुक्रवार शाम को एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के साढ़ू को हिरासत में लिया है. आरोप है कि कुछ दिन पहले डानकुनी नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड स्थित बंदेरबिल क्षेत्र निवासी पेलोडर चालक बंटी साव (35) को उसके साढ़ू विकास उर्फ पिंटू साव ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद शनिवार को दिल्ली रोड पर बंटी को गोली मार दी गयी. बताया जा रहा है कि बंटी और उसकी पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. दोनों कुछ समय से अलग रह रहे थे. शुक्रवार शाम को बंटी बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान दिल्ली रोड चौमाथा के पास अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी. पुलिस उसे अस्पताल ले गयी, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. खबर पाकर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर अमित पी जवालगी ने घटनास्थल पर पहुंचे और थाना प्रभारी शांतनु सरकार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया. उधर, मृतक के पिता राजकुमार साव ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. बहू ने बंटी पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. चार साल पहले दोनों का विवाह हुआ था, लेकिन पिछले दो साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. राजकुमार साव का आरोप है कि उनकी बहू का किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध था. इस कारण बंटी ने तलाक की अर्जी दी थी. लेकिन बहू इसके लिए तैयार नहीं थी. इस मुद्दे में बंटी के साढ़ू हस्तक्षेप किया था और उसे जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी पिंटू उत्तर 24 परगना के तेतुलतला इलाके का निवासी है. उसकी पत्नी संगीता साव का कहना है कि पिंटू शुक्रवार शाम को घर पर ही था. क्योंकि उस दिन उनकी बेटी का जन्मदिन था. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है