पूजा में साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करेगी पुलिस

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 1:14 AM

संगीत, फिल्म से संबंधित पोस्टरों एवं कार्टून का साइबर वॉल बना कर लोगों को जागरूक किया जायेगा

संवाददाता, कोलकाता

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया है. इसके लिए कई पूजा पंडालों एवं प्रमुख स्थानों का चयन किया है, जहां संगीत, फिल्म से संबंधित पोस्टरों एवं कार्टून का साइबर वॉल बना कर लोगों को जागरूक किया जायेगा.

शातिर ठगी के लिए जिन तरकीबों का इस्तेमाल करते हैं, उससे जुड़े मैसेज तस्वीरों के साथ लिखकर लोगों को सजेता किया जायेगा. पंडालों के साथ-साथ बस अड्डे से लेकर प्रमुख जगहों पर पुलिस साइबर वॉल के रूप में ये पोस्टर ग्रुप में लगाये जायेंगे. साइबर वाल से संबंधित पोस्टर कई जगहों पर लगाये जा रहे हैं. पूजा पंडाल में खासकर अधिक लोग आते हैं, जिस कारण से विधाननगर के विभिन्न प्रमुख पूजा पंडालों अथवा उसके आस-पास तैयार साइबर वाल देखकर लोग आसानी से कई जानकारी हासिल कर पायेंगे.

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साइबर वॉल में विभिन्न जागरूकता पोस्टरों व मैसेज के अलावा दो क्यू आर कोड भी लगाये जा रहे हैं, जिसमें एक साइबर ठगों से बचने को साइबर से जुड़े क्विज के लिए भी क्यूआर कोड दिया गया है और दूसरा पूजा घूमने आनेवाले लोगों को पार्किंग से जुड़ी जानकारी के लिए भी एक क्यूआर कोड भी लगाया गया है. जिसे स्कैन करने के बाद वे आसानी से वहां उस इलाके में पार्किंग से जुड़ी डिटेल्स जानकारी हासिल कर पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version