आज दक्षिण कोलकाता के पूजा मंडपों का जायजा लेगी पुलिस सुबह 11.30 बजे चेतला अग्रणी दुर्गापूजा कमेटी के पूजा मंडप में पहुंचेगी पुलिस मंडप में सुरक्षा व्यवस्था, दर्शनार्थियों के मंडप में प्रवेश व निकासी की व्यवस्था पर रखेंगे नजर कोलकाता. दुर्गापूजा में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में कोलकाता पुलिस की तरफ से सभी बड़े पूजा मंडप के निर्माणकार्य को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय के दिशानिर्देश का कितना पालन किया जा रहा है. साथ ही वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूजा कमेटियों ने क्या इंतजाम किया है. इसका जायजा लेने के लिए शुक्रवार से महानगर के विभिन्न दुर्गापूजा मंडपों का दौरा कर कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी जायजा लेंगे. यह दौरान संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद के नेतृत्व में होगा. इस दौरान स्थानीय थाने के प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद रहेगी. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों की एक टीम सुबह 11.30 बजे चेतला अग्रणी दुर्गापूजा मंडप में पहुंचेगी. वहां मंडप के निर्माण कार्य के अलावा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद टीम सुरुचि संघ पहुंचेगी. वहां से बेहला नतून दल, बरिशा क्लब के बाद विवेकानंद पार्क, अजय संहति. पल्ली हरिदेवपुर, नाकतला उदयन संघ के अलावा कमडाहरि पूर्वपाड़ा पंचदुर्गा के पूजा मंडप में पहुंचेगी. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मुदियाली शिव मंदिर जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. अधिकारियों की टीम इसके बाद शनिवार को बादामतला आसार संघ, देशप्रिय पार्क, त्रिधारा सम्मिलनी, एकडालिया एवरग्रीन क्लब, बोसपुकुर तालबागान व बोसपुकुर शितला मंदिर मंडप का दौरा करने के बाद उत्तर कोलकाता में कुम्हारटोली पार्क, कॉलेज स्क्वायर व अंत में संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा मंडप में पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है