अस्पताल में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पुलिसकर्मी की पिटाई

घटना बहूबाजार थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भीतर शनिवार देर रात 1.20 बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 12:53 AM

कोलकाता. कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भीतर इमरजेंसी विभाग के गेट के सामने बाइक खड़ी रखने को लेकर झगड़े के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा है. घटना बहूबाजार थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भीतर शनिवार देर रात 1.20 बजे की है. पकड़े गये आरोपी युवक का नाम श्याम दास बताया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी श्याम दास ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के गेट के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी थी. वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की नजर पड़ने पर उन्होंने श्याम को वहां से उनकी बाइक हटाने को कहा. पुलिसकर्मी ने कहा कि इमरजेंसी विभाग के गेट के पास बाइक खड़ी होने से इमरजेंसी विभाग में आनेवाले लोगों को दिक्कत होगी. दोनों के बीच इस बात पर बहस होने लगी. जिसके बाद आरोप है कि श्याम ने पुलिसकर्मी पर हमला कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को उसे बैंकशाॅल कोर्ट में पेश करने पर उसे अदालत ने 31 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version