कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला, 11 अरेस्ट

मगरा थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर अधिकारी पाड़ा इलाके में रविवार की रात कोर्ट से जारी वारंट पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिसकर्मियों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:18 AM

प्रतिनिधि, हुगली मगरा थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर अधिकारी पाड़ा इलाके में रविवार की रात कोर्ट से जारी वारंट पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिसकर्मियों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान वारंट पेपर फाड़ने और पुलिस को बाधा पहुंचाने का आरोप है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल जख्मी हो गये. बाद में इस सिलसिले में पुलिस 11 लोगों को अरेस्ट किया. पुलिस के मुताबिक, कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम इलाके में पहुंची थी. गिरफ्तारी के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्कामुक्की होने लगी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने न केवल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि काम में बाधा डालने के आरोप में नौ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस तरह कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में तनेश घोष (38), सुजीत अधिकारी (55), कौशिक गोस्वामी (25), देवाशीष सरकार (48), देवेश अधिकारी (55), कुणाल अधिकारी, गौतम विश्वास (39), अमर स्वर्णकार (38), प्रसेनजीत पाल (55), बंकिम घोष (61), और भास्कर दास (24) बताये गये हैं. पुलिस का कहना है कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version