शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने माना कि शादीशुदा थी महिला हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए काटा गया सिर खड़गपुर. पूर्व मेदिनीपुर जिले के मोयना थाना क्षेत्र के रायच इलाके में स्थित चंदिया नदी से मंगलवार को बोरे में बंद सिर कटी हालत में महिला का शव बरामद किया गया था. घटना की जांच और कटे सिर को बरामद करने के लिए पूर्व मेदिनीपुर के मौयना थाने के पुलिसकर्मी और पश्चिम मेदिनीपुर जिले सबंग थाने की पुलिस ने ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया. समाचार लिखे जाने तक कटा हुआ सिर बरामद नही हुआ था. उसकी तलाश जारी है. गौरतलब है कि पूर्व मेदिनीपुर के मौयना थाना क्षेत्र के रायच स्थित चंदिया नदी में मंगलवार दोपहर को एक संदिग्ध बोरा तैरता पाया गया. उस बोरे से बहुत दुर्गंध आ रही थी. सूचना मिलने के बाद मौयना थाने की पुलिस इलाके में पहुंची. बोरे को नदी से निकाला गया और उसे खोलने पर उसमें से एक महिला का सिर कटा अर्धनग्न शव पाया गया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मृत महिला शादीशुदा थी. उसके हाथों में ‘शाखा-पौला’ था. उसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच थी. हत्या के बाद हत्यारे ने संभवतः सिर काट कर उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को बोरे में भरकर फेंक दिया. मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. इसके लिए नदी के दोनों किनारों पर स्थित पुलिस स्टेशनों को सूचना भेज दी गयी है. कटे सिर की तलाश में चंदिया नदी में तलाश जारी है. इसके लिए ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. नदी में जाल फेंका जा रहा है. पुलिस का कहना है कि कटे सिर की जब तक बरामदगी नहीं हो जाती तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है