” बिना तैयारी किया गया लॉकडाउन” ममता ने मिलाया सोनिया के सुर में सुर

कोविड-19 संक्रमण से मुकाबले को लेकर एकजुटता के लाख दावे के बावजूद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है.शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सुर में सुर मिलाया है.

By Shaurya Punj | April 3, 2020 11:25 PM

कोलकाता : कोविड-19 संक्रमण से मुकाबले को लेकर एकजुटता के लाख दावे के बावजूद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है.शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सुर में सुर मिलाया है. सुश्री बनर्जी ने भी आरोप लगाया कि पूरे देश में बिना तैयारी लॉकडाउन कर दिया गया.हालांकि यह आरोप लगाने के बाद मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि वर्तमान हालात में वह राजनीति नहीं करना चाहती हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि बिना अग्रिम सतर्कता के पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी.

इसीलिए तमाम तरह की दिक्कतें हो रही हैं.राज्य भर की राशन दुकानों में मुफ्त राशन वितरण में अव्यवस्थायें सामने आने के कारणों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ राशन दुकानों में सामग्री आपूर्ति नहीं हो सकी है.दो-तीन दिनों में यह परिस्थिति ठीक हो जाएगी.राज्य भर के लोगों को मुफ्त में बिना किसी समस्या के राशन मिलता रहेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा आगामी पांच अप्रैल को दीप जलाने के आह्वान पर भी पूछे गये सवाल को टाल दिया.पीएम द्वारा किये गये इस आह्वान की प्रासंगिकता के बारे में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह वर्तमान हालात में किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी नहीं करना चाहती हैं.इसलिए इस सवाल का जवाब नहीं देंगी. उल्लेखनीय है कि

सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर बिना तैयारी के पूरे देश में लॉकडाउन करने का आरोप लगाया है.इसके पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वार्ता की थी, लेकिन उसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई थीं.

Next Article

Exit mobile version