Loading election data...

पश्चिम बंगाल में विभाजन की राजनीति बर्दाश्त नहीं : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता में कई कालीपूजा पंडालों का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 1:49 AM

सीएम ने कोलकाता में कालीपूजा मंडपों का किया उद्घाटन

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता में कई कालीपूजा पंडालों का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने गिरीश पार्क स्थित फाइव स्टार स्पोर्टिंग क्लब की कालीपूजा का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मध्य कोलकाता में जानबाजार तथा शेक्सपीयर सरणी में कालीपूजा पंडाल का उद्घाटन किया. गौरतलब है कि शेक्सपीयर इलाका भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, जहां से मुख्यमंत्री निर्वाचित हुई हैं. इस मौके पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि बंगाल में विभाजन की राजनीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यहां एक पार्टी चुनाव के समय बंगाली व गैरबंगाली की बात करती है, लेकिन हम ऐसा नहीं करते. हमारी सरकार का लक्ष्य समाज के सभी वर्गों व धर्म के लोगों का विकास करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाके (शेक्सपीयर सरणी) में कई लोग ऊंची इमारतों में रहते हैं. मैं उनसे एक ही बात कहना चाहूंगी कि बंगाल से प्यार करो. मुझे बुरा लगता है कि कुछ लोग मतदान के समय बंगाली और गैरबंगाली को मुद्दा बना देते हैं. हम सबके साथ चलेंगे. लोकसभा चुनाव में हमने देखा कि इस बूथ पर 900 वोटों में से हमें सिर्फ एक वोट मिला. आखिर ऐसा क्यों हुआ? आपने विधानसभा चुनाव में मेरा समर्थन किया, लेकिन लोकसभा चुनाव में हमारा साथ नहीं दिया. फिर भी हम इलाके के विकास के लिए हर कार्य कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version