12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदीप घोष समेत छह का फिर कराया गया पॉलीग्राफ टेस्ट

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना की जांच कर रही सीबीआइ ने सोमवार को अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पांच अन्य का दूसरे दौर का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया.

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना की जांच कर रही सीबीआइ ने सोमवार को अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पांच अन्य का दूसरे दौर का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया. इस टेस्ट के लिए संदीप घोष सुबह नौ बजे ही सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर पहुंच गये थे. एक अधिकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में डॉ घोष से हुई पूछताछ के दौरान उनके बयानों में तारतम्य नहीं दिखा, जिसके कारण पॉलीग्राफ टेस्ट का एक और दौर आयोजित करना पड़ा. सीबीआइ ने शनिवार को डॉ घोष और पांच अन्य, जिसमें वारदात की रात को महिला चिकित्सक के साथ डिनर करनेवाले चार जूनियर चिकित्सक एवं एक सिविक वोलंटियर, जिससे वारदात के बाद गिरफ्तार आरोपी संंजय राय ने फोन पर संपर्क किया था, का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया था.

सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि उस टेस्ट में कई सवालों का जवाब भिन्न मिला था. पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने जो जवाब सशरीर पूछताछ में दिया था, एक ही सवाल का उससे अलग जवाब पॉलीग्राफ टेस्ट में दिया था. ऐसे कुछ सवाल थे जिनका जवाब पूरी तरह से अलग पाया गया. जिसके कारण संदीप घोष का दूसरे चरण का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया. सोमवार दोपहर लगभग 12.30 बजे से शुरू हुआ यह टेस्ट करीब साढ़े पांच घंटे तक चला. जिसके बाद संदीप घोष के सामान्य स्थिति में होने के बाद उनसे कुछ अन्य सवालों का जवाब मांगा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें