पूजा अनुदान का पैसा बाढ़ नियंत्रण पर खर्च हो

एसयूसीआइ (सी) के राज्य सचिव चंडीदास भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर राज्य की सार्वजनिक दुर्गापूजा समितियों को 85 हजार रुपये देने की नीति पर सवाल उठाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 1:26 AM

एसयूसीआइ (सी) ने सीएम को लिखा पत्र

कोलकाता. एसयूसीआइ (सी) के राज्य सचिव चंडीदास भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर राज्य की सार्वजनिक दुर्गापूजा समितियों को 85 हजार रुपये देने की नीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि आप इस बात से अवगत हैं कि राज्य में डीवीसी के बांधों का आवश्यक नवीनीकरण और नदियों की ड्रेजिंग और बांधों का उचित नवीनीकरण पूरा नहीं हुआ है. लंबे समय से प्रतीक्षित ””””घाटाल मास्टर प्लान”””” भी पूरा नहीं हो पाया. इस संदर्भ में, डीवीसी द्वारा बार-बार पानी छोड़े जाने से इस वर्ष कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. इस दौरान जानमाल की हानि हुई है. घरों और फसलों को व्यापक क्षति हुई है. लाखों लोग दयनीय परिस्थितियों से गुजर रहे हैं. ऐसे में हमारी मांग है कि सार्वजनिक पूजा समितियां को आवंटित धनराशि देने के बजाय बांध की मरम्मत और बाढ़ राहत पर खर्च करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version