एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी और एलटीटी मुंबई-सांतरागाछी के बीच चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे 06089/06090 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल और 01107/01108 एलटीटी मुंबई-सांतरागाछी-एलटीटी मुंबई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 1:28 AM

हावड़ा. त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे 06089/06090 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल और 01107/01108 एलटीटी मुंबई-सांतरागाछी-एलटीटी मुंबई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. 06089 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल चार सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 8.50 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 06090 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल पांच सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को रात 11.40 बजे सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 9.00 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी.

इसी तरह 01107 एलटीटी मुंबई-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 29 अक्तूबर और पांच नवंबर को एलटीटी मुंबई स्टेशन से रात 8.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 5.00 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01108 सांतरागाछी-एलटीटी मुंबई स्पेशल ट्रेन 31 अक्तूबर और सात नवंबर को दोपहर 3.50 बजे सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन 11.45 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version