कुंभ मेले के लिए 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायेगा पूर्व रेलवे
कुंभ मेले में तीर्थ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
हावड़ा व मालदा टाउन स्टेशनों से रवाना होंगी ट्रेनें संवाददाता, हावड़ा कुंभ मेले में तीर्थ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. 42 जोड़ी ट्रेनें हावड़ा- टूंडला, हावड़ा- भिंड और मालदा टाउन- प्रयागराज रामबाग के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों के चलने से 77500 से अधिक बर्थ की सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी. पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.इनमें अधिकतर ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी. बताया गया कि 03409 मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दो जनवरी से 22 फरवरी के बीच (11 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को मालदा टाउन से रात 8:45 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5:15 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी. वहीं, 03410 प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन कुंभ मेला स्पेशल तीन जनवरी से 23 फरवरी के बीच (11 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को प्रयागराज रामबाग से रात 7:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहड़वा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच उपलब्ध होंगे. 03021 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल एक से आठ जनवरी, 16, 20, 24 जनवरी, पांच फरवरी, सात फरवरी, 14 फरवरी, 21 फरवरी और 26 फरवरी (16 ट्रिप) को रात 7:35 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन रात 7:20 बजे टूंडला पहुंचेगी. वहीं, 03022 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल तीन से 10 जनवरी, 18 जनवरी, 22 जनवरी, 26 जनवरी, सात फरवरी, नौ फरवरी, 16 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी (16 ट्रिप) सुबह 11:20 बजे टूंडला से रवाना होकर अगले दिन अपराह्न 3:20 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच रहेंगे. 03023 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल (सात ट्रिप) 20 जनवरी, 22 जनवरी, 23 जनवरी, 16 फरवरी, 17 फरवरी, 18 फरवरी और 20 फरवरी को हावड़ा से रात 12:30 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 2:30 बजे टूंडला पहुंचेगी. वहीं 03024 टूंडला- हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (सात ट्रिप) 21 जनवरी, 23 जनवरी, 24 जनवरी, 17 फरवरी, 18 फरवरी, 19 फरवरी, 21 फरवरी को टूंडला से सुबह 11:20 बजे रवाना होकर अगले दिन अपराह्न 3:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच उपलब्ध होंगे. 03025 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल (एक ट्रिप) 28 फरवरी को सुबह 5:45 बजे हावड़ा से रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:30 बजे टूंडला पहुंचेगी. वहीं, 03026 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (एक ट्रिप) एक मार्च को सुबह 11:20 बजे टूंडला से रवाना होकर अगले दिन अपराह्न 3:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 03029 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल (तीन ट्रिप) 23 जनवरी, छह फरवरी और 20 फरवरी को रात 7:35 बजे हावड़ा से रवाना होकर अगले दिन रात 8:15 बजे टूंडला पहुंचेगी. वहीं, 03030 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (तीन ट्रिप) 25 जनवरी, आठ फरवरी और 22 फरवरी को सुबह तीन बजे टूंडला से रवाना होकर अगले दिन सुबह 3:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 03031 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल (तीन ट्रिप) एक जनवरी, 18 जनवरी और 19 फरवरी को हावड़ा से रात 12:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 1:05 बजे भिंड पहुंचेगी. वहीं, 03032 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (तीन ट्रिप) दो जनवरी, 19 जनवरी और 20 फरवरी को भिंड से सुबह 3:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 3:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 03033, हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल (एक ट्रिप) 26 जनवरी को रात 12:30 बजे हावड़ा से रवाना होकर अगले दिन रात 1:05 बजे भिंड पहुंचेगी. वहीं, 03034 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (एक ट्रिप) 27 जनवरी को सुबह 3:30 बजे भिंड से रवाना होकर अगले दिन सुबह 3:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है