अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अगले दो या तीन दिनों में पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 1:45 AM

संवाददाता, कोलकाता

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अगले दो या तीन दिनों में पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

मौसम विभाग ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की भी चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा कि निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण 26 सितंबर तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और अगले दिन तक उत्तर बंगाल में भारी बारिश होने का अनुमान है. दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद, नदिया, बीरभूम, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बांकुरा, पुरुलिया और झाड़ग्राम जिलों में 26 सितंबर तक की अवधि के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.

उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, मालदा, अलीपुरद्वार, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर और कूचबिहार जिलों में 27 सितंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान है. जबकि उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version