कल्याणी. दुर्गापूजा के ठीक बाद नदिया जिले के कृष्णानगर में एक पूजा मंडप के पास से युवती का शव बरामद किया गया था. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हालांकि, जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई जानकारियां सामने आ रही हैं. रविवार को मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आयी. रिपोर्ट में कहा गया है कि युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं.
जब आग लगी थी, तब वह जीवित थी. उसकी श्वास नली में कार्बन पाया गया, जो आग के धुएं से उत्पन्न हुआ था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह हत्या या आत्महत्या का मामला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस स्थान पर युवती का शव बरामद किया गया था, वहां से मिले केरोसिन की बोतल का फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ टीम ने संग्रहित किया है. कोर्ट में आवेदन कर गिरफ्तार आरोपी प्रेमी के फिंगर प्रिंट से उसका मिलान करने की अपील की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है