पोस्टर में नीचे लिखा है तृणमूल सम्मान रक्षा कमेटी प्रतिनिधि, बशीरहाट बशीरहाट उत्तर के तृणमूल विधायक रफीकुल इस्लाम मंडल के खिलाफ इलाके में लापता हो जाने के पोस्टर लगाये गये हैं. पोस्टर में लगानेवाले का नाम तृणमूल सम्मान रक्षा कमेटी लिखा गया है. घटना से इलाके में तनाव है. जानकारी के मुताबिक, मुरारीशाहा चौरास्ता सहित आसपास के इलाकों में, यहां तक की तृणमूल विधायक के घर और उनके ऑफिस के आसपास के इलाके में भी उनके खिलाफ इस तरह का पोस्टर लगे पाये गये. पोस्टर में तृणमूल विधायक की तस्वीर भी लगायी गयी है और साथ ही लिखा है कि यह व्यक्ति लापता हैं. अगर किसी को दिखे, तो कृप्या फोन कर बतायें. साथ में एक फोन नंबर भी दिया गया है. नंबर की जगह पर 01234567890 लिखा है. नीच सौजन्य तृणमूल सम्मान रक्षा कमेटी लिखा गया है. इधर, गांववालों का कहना है कि विधायक महीने के ज्यादातर दिनों में घर पर नहीं रहते हैं. अगर कोई किसी सरकारी योजना के किसी तरह के काम के लिए भी मिलने जाते है, तो कोई लाभ नहीं होता है. वह नहीं मिलते है, ज्यादातर समय वह कोलकाता में रहते हैं. लोगों का कहना है कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सही तरह से लोगों को मिल सके. बशीरहाट-हासनाबाद के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष एस्केंदर गाजी ने कहा कि विधायक इलाके में बहुत कम दिखते हैं, जिस कारण तृणमूल कर्मियों में नाराजगी है. ऐसी खबर आयी है. लेकिन, किसने पोस्टर लगाये हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. यह माकपा का ही काम है. क्योंकि रफीकुल मंडल पहले माकपा सदस्य थे. इधर, हासनाबाद पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष और माकपा के पूर्व जिला समिति सदस्य सुबीद अली गाजी ने कहा है कि माकपा ऐसी राजनीति नहीं करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है