आलू की फसल पानी में डूबी किसानों को भारी नुकसान
डीवीसी द्वारा छोड़े गये पानी से रबी सीजन की आलू की फसल पर खतरा मंडरा रहा है. सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गयी है
प्रतिनिधि, हुगली.
डीवीसी द्वारा छोड़े गये पानी से रबी सीजन की आलू की फसल पर खतरा मंडरा रहा है. सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गयी है, जिससे आलू की खेती में भारी नुकसान होने की आशंका है. महानाद ग्राम पंचायत के मेघसर मौजा सहित आसपास के कई इलाकों में सैकड़ों बीघा आलू की फसल पानी में डूब गयी है. किसानों ने खेत की मेड़ काटकर और पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास शुरू किया है. किसानों के अनुसार, आलू के पौधों की उम्र एक महीने की है और इस समय फलन शुरू हुआ है. ऐसे में फसल पानी में डूबे रहने से पौधे सड़ने का खतरा बढ़ गया है.
आलू किसानों काशीनाथ सामंत, प्रियनाथ कोटाल और नीलकंठ कोटाल ने बताया कि डिवीसी का पानी कल रात से खेतों में घुसना शुरू हुआ. शनिवार की सुबह जब वे पहुंचे, तो अधिकांश खेत जलमग्न थे. कई किसानों ने कोऑपरेटिव सोसाइटी से कर्ज लेकर आलू की खेती की थी. इस साल बीज और खाद के दाम ज्यादा होने से खेती की लागत बढ़ गयी है. अब यह नुकसान कैसे पूरा होगा, इसे लेकर किसान चिंतित हैं.
किसानों ने सरकार से नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है