कुछ मुनाफाखोरों के चलते राज्य में आलू- प्याज की किल्लत: सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में आलू की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 2:00 AM

मुख्यमंत्री ने कहा

राज्य सरकार को अंधेरे में रखकर बाहर भेजा जा रहा है आलू

आलू-प्याज दूसरे राज्यों को भेजने से पहले बंगाल को दें प्राथमिकता

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में आलू की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया. सुश्री बनर्जी ने बंगाल से आलू-प्याज दूसरे राज्यों को भेजे जाने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार को अंधेरे में रख कर आलू दूसरे राज्यों को भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आलू उत्पादन के मामले में पश्चिम बंगाल देश में दूसरे स्थान पर है. फिर भी कुछ मुनाफाखोरों की वजह से राज्य में आलू की किल्लत है. उन्होंने कहा कि आलू-प्याज दूसरे राज्यों को भेजे जाने से पहले बंगाल को प्राथमिकता दी जाये. पहले बंगाल की जरूरतें पूरी हों. सुश्री बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय को अंधेरे में रखकर आलू दूसरे राज्यों को भेजा जा रहा है. जिसके कारण इस राज्य के बाजारों में आलू की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. इसका लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि उन्हें बताये बिना आलू दूसरे राज्यों को क्यों भेजा जा रहा है. उन्होंने टास्क फोर्स को इस पर नजर रखने का निर्देश दिया. विधानसभा में सुश्री बनर्जी ने आलू को लेकर कहा: जब कीमत बढ़ती है तो सरकार की ओर से सुफल बांग्ला स्टॉल से आलू की बिक्री की जाती है. कुछ मुनाफाखोर व्यवसायी आलू दूसरे राज्य को भेज रहे हैं. वाममोर्चा के शासन काल में राज्य में प्याज की खेती नहीं होती थी. अब राज्य में कुल खपत के करीब 75 फीसदी प्याज यहीं पैदा होता है. पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए कुछ व्यवसायी बंगाल से भी प्याज दूसरे राज्यों को भेज रहे हैं. जिसके कारण प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं. सीएम कहा कि हम इस पर भी हम अंकुश लगायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version