राज्य की जरूरतें पूरी होने के बाद ही आलू दूसरे राज्यों के लिए भेजा जाये: मुख्यमंत्री

ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य में आलू व प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश न लगने पर नाराजगी जतायी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 12:51 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य में आलू व प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश न लगने पर नाराजगी जतायी. राज्य सचिवालय नबान्न में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुश्री बनर्जी कहा कि दूसरे राज्यों में आलू भेज दिया जा रहा है. कुछ बिचौलिए अधिक मुनाफा कमाने में लगे हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य के लोगों की जरूरतें पूरी होने के बाद ही आलू बाहर भेजें. जरूरत पड़ने पर मिड डे मील सहित अन्य योजनाओं के लिए सरकार आलू खरीदेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्याज का उत्पादन बढ़ाया गया है. राज्य में इसकी पैदावार चार लाख टन से बढ़ कर सात लाख टन हो गयी है. इसके बावजूद प्याज की कीमतें नियंत्रित नहीं हो पा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन हर हाल में रोकना होगा. सीएम ने बिना ‘राजनीतिक रंग’ (पार्टी से जुड़ाव) देखे, कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने साफ कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे. इस काम में यदि राजनीतिक दल का कोई जुड़ा है तो उसे पकड़ें. जेल भेजें. दूसरे राज्यों से आ रहे अवैध हथियारों को लेकर उन्होंने इस पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे व राज्य पुलिस को बैठक करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने विभिन्न शॉपिंग मॉल को सतर्क किया. उन्होंने कहा कि समाज विरोधी शॉपिंग मॉल में शरण लेते हैं.

मॉल का उपयोग कर नकली नोटों का कारोबार फैलाया जा रहा है. हथियार व नकली नोटों की रोकथाम के लिए उन्होंने सभी जिले व राज्य की सीमा पर नाका-चेकिंग अनिवार्य कर दिया. बालू व पत्थर का टेंडर करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version